CG: घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, शराबी ASI को पत्नी ने धारदार हथियार से पीटा

CG: घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, शराबी ASI को पत्नी ने धारदार हथियार से पीटा

सरगुजा:- सरगुजा में एक एएसआई और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत्त एएसआई द्वारा अपनी ही बेटी के साथ मारपीट करने पर शिक्षिका पत्नी आपा खो बैठी और उसने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

नशे में बेटी को पीटा, पत्नी ने बचाने में किया हमला

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर एसपी कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ एएसआई प्रशांत कुमार शुक्रवार देर रात नशे में घर पहुंचा। विवाद बढ़ने पर उसने अपनी बेटी को पीटना शुरू कर दिया। लंबे समय से घरेलू हिंसा झेल रही पत्नी प्रियंका ने बेटी को बचाने की कोशिश की और गुस्से में पति पर हमला कर दिया।

चेहरे व सिर में आई गंभीर चोटें

हमले में एएसआई के चेहरे, सिर, गले और हाथों पर चोटें आईं। इसके बाद प्रशांत कुमार ने अपनी घायल अवस्था की तस्वीरें खुद ही मीडिया को भेज दीं और पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया।

जेवर न दिलाने का आरोप–प्रतिआरोप

एएसआई का कहना है कि सोने की ज्वेलरी न दिलाने की वजह से पत्नी ने हमला किया। वहीं पत्नी का आरोप है कि पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता है और कल रात उसने बेटी पर हाथ उठाया, जिसके बाद वह खुद को रोक नहीं सकी।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!