CG Doctor Suspended : CHC में प्रसूता की मौत पर सख्त कार्रवाई, डॉ. अंजना कुमार निलंबित… रायपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बीरगांव में प्रसव के बाद एक युवती की मौत के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर किया है। 23 जून को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजना कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जांच में पाया गया कि ड्यूटी के दौरान उनकी लापरवाही के कारण 22 वर्षीय प्रसूता साक्षी निषाद की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया कि डिलीवरी के बाद रात के समय CHC में किसी भी चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी नहीं थी। डॉ. अंजना कुमार ने साक्षी की हालत बिगड़ने के बावजूद उनका उचित फॉलोअप नहीं किया और न ही समय पर उपचार उपलब्ध कराया। ड्यूटी में इस घोर लापरवाही को प्रसूता की मौत का प्रमुख कारण माना गया। निलंबन अवधि के दौरान डॉ. अंजना को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी, और उन्हें नियमानुसार निर्वाहन भत्ता दिया जाएगा। Post Views: 182 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : आदिम जाति विकास विभाग में तबादला, कई अधिकारी भेजे गए इधर से उधर ASI रमेश यादव पर गंभीर आरोप: 7 साल से एक ही थाने में जमे, कबाड़ियों से गहरे संबंध