CG: हीरे की तस्करी, 2.30 लाख के हीरे समेत दो तस्कर गिरफ्तार

CG: हीरे की तस्करी, 2.30 लाख के हीरे समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद:- रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में पुलिस ने दो हीरा तस्करों को धर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 हीरे बरामद किए हैं. जब्त हीरे की कीमत 2.30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. दोनों आरोपी ऊंचे दामों में हीरे बेचने के इरादे से ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान ही गरियाबंद पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों हीरा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

मुखबिर की सूचना पर एक्शन: एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि गरियाबंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो हीरा तस्कर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. दोनों तस्कर देवभोग के शरदापुर स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने थे तभी गरियाबंद पुलिस के जवानों ने उन्हें धर दबोचा.

आरोपियों के बारे में जानकारी: एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों आरोपियों में खीर सिंह मांझी नबरंगपुर ओडिशा निवासी है. दूसरा आरोपी हरि शंकर नेताम गरियाबंद का निवासी है. इन दोनों के पास हीरे से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!