CG: बदसलूकी के आरोप में हेडमास्टर पर एक्शन, डीईओ ने किया सस्पेंड

CG: बदसलूकी के आरोप में हेडमास्टर पर एक्शन, डीईओ ने किया सस्पेंड

बलरामपुर: – छत्तीसगढ़ के वनांचल जिले बलरामपुर में बदसलूकी केस में हेडमास्टर पर एक्शन हुआ है. यह कार्रवाई कुसमी विकासखंड में हुई है. यहां के प्राथमिक शाला बैरडीहखुर्द में पदस्थ प्रधान पाठक के खिलाफ स्कूल की महिला सहायिका से आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप है. इसके अलावा हेड मास्टर पर छात्र और छात्राओं से मारपीट के भी आरोप हैं. इसकी शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई हुई है.

हेडमास्टर को किया गया सस्पेंड

जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लेते हुए हेड मास्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है. बैरडीहखुर्द गांव के सरकारी प्राथमिक शाला में पदस्थ हेड मास्टर पर आरोप है कि वह मिड डे मील बनाने वाली सहायिका के साथ गंदी हरकत करता था. इसके अलवा वह स्कूल के बच्चों से बेवजह मारपीट करता था. इसकी शिकायत मिली जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया. बीईओ के नेतृत्व में जांच टीम ने जांच की. सभी पक्षों का बयान दर्ज किया गया उसके बाद टीचर को सस्पेंड किया गया.

हेड मास्टर पर शराब पीने का आरोप

हेडमास्टर के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग को गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई. शिकायत में इस बात का जिक्र था कि हेडमास्टर स्कूल में शराब पीकर आता था. वह बच्चों के साथ गालीगलौज भी करता था. स्थानीय ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर जिला शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!