CG: फंदे पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश, गाँव मे मचा हड़कंप कोरिया:- छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जामपानी ग्राम के गौठान में एक युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, गौठान के एक कमरे में दोनों युवक-युवती की लाश लटकी हुई मिली है। मृतक युवक की पहचान जामपानी ग्राम के केशव के रूप में हुई है। जबकि मृतक युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं मौके से एक बैग भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक दो दिन पहले घर से गायब था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। Post Views: 63 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: साही जानवर की तस्करी करने वाले अरेस्ट, कोरिया के बैकुंठपुर से पकड़े गए शिकारी CG: गाड़ी से कुचलकर नाबालिग की हत्या, जन्मदिन की पार्टी के बाद सड़क पर दौड़ी मौत