CG: बोरे में बंद मिली महिला की लाश…मचा हड़कंप, तेज दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा

CG: बोरे में बंद मिली महिला की लाश…मचा हड़कंप, तेज दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा

दुर्ग :- जिले के भिलाई में आज सुबह बोरे में महिला की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहांचंद्रा मौर्या टॉकीज के पास झाड़ियों से तेज दुर्गंध आने पर लोगों की नजर बोरे पर पड़ी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब बोरे को खुलवाया तो अंदर एक महिला की 3 से 4 दिन पुरानी लाश बरामद की है। मृतिका की पहचान नही हो सकी है, पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को हत्या से जोड़कर तफ्तीश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय अंडरब्रिज से गुजर रहे लोगों की नजर बोरी से बाहर लटकते हाथ पर पड़ी। बोरी के पास से ही तेज दुर्गंध भी आ रही थी। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे की रस्सी खोलकर देखा, तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव रखा हुआ था।

पुलिस ने महिला की लाश 3 से 4 दिन पुराना होने की आशंका जता रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इस पूरे घटना को हत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस का अंदेशा है कि आरोपियों ने महिला की हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर ठिकाने लगाने झाड़ियों में फेक दिया होगा। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए मौके पर फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!