CG Crime News : पति की दरिंदगी, सास – ससुर के साथ मिलकर जलते सरिए से पत्नी को दागा, जान से मारने की भी कोशिश बलरामपुर : जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में त्रिकुंडा थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी पति आकाश तिवारी ने अपनी पत्नी को एक सप्ताह तक बंधक बनाकर रखा और अपनी मां व पिता के साथ मिलकर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी सास और ससुर फरार बताए जा रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने न केवल उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि गर्म सलाखों से उसके शरीर को जलाया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका चेहरा गर्म पानी में डुबोकर मारने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार, आकाश तिवारी का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है, और वह उससे शादी करने की मंशा रखता था, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची। किसी तरह अपनी जान बचाकर पीड़िता थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। बताया जाता है कि आरोपी आकाश तिवारी वाड्रफनगर में चाणक्य अकैडमी नामक कोचिंग संस्थान संचालित करता है। पीड़िता की शिकायत पर त्रिकुंडा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार सास-ससुर की तलाश शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि आकाश तिवारी पहले भी अपनी पत्नी पर हमला कर चुका है। Post Views: 137 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : बच्चे की बलि चढ़ाने वाला आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार, मिठाई-बिस्कुट का लालच देकर ले गया था घर, कंकाल बरामद आकाशीय बिजली का कहर! खेत में मोबाइल चलाते समय गिरी गाज, 2 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल…