CG Crime : नशेड़ी बेटे ने ली मां की जान, डंडे से पीट–पीटकर की बेरहमी से हत्या… राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा में शनिवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी। जहां नशे का आदी बेटा कमलेश नंदे मामूली विवाद में अपनी ही मां पर टूट पड़ा और बेरहमी से डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। छोटी सी बात बनी खून की वजह आरोपी और उसकी मां के बीच मछली–सब्जी बनाने को लेकर विवाद हुआ। गुस्से से भरे आरोपी ने घर में रखे डंडे से मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल मां की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में सनसनी, पुलिस की त्वरित कार्रवाई वारदात के बाद पूरे गांव में अफरा–तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।फॉरेंसिक टीम भी गांव पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसाए नंदे लंबे समय से शराब और नशे का आदी है। नशे की लत के कारण घर में अक्सर विवाद करता था। परिवार और गांव वाले उससे परेशान रहते थे। इस घटना से पूरा इलाका दहल गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है। Post Views: 99 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – खटिया बनी शव वाहन : ना पैसे थे …. ना मिल पायी एंबुलेंस, बेबस परिजन खाट पर लादकर ले गये शव… गरियाबंद में मां दुर्गा मंदिर के पास पहाड़ी पर देखा गया बाघ, क्षेत्र में मचा हड़कंप…