CG Crime : सूटकेस में सीमेंट से भरी टीन की पेटी में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी रायपुर : राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 23 जून के शाम को एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। एक सुनसान इलाके में सूटकेस के अंदर सीमेंट से भरे टीन की पेटी में युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। डीडी नगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक सुनसान मैदान में एक संदिग्ध टीन का पेटी पड़ा है। मौके पर पहुंची डीडी नगर थाना पुलिस ने पेटी को खोला तो उसमें सूटकेस मिला जिसमें सीमेंट भरा था और एक युवक का शव था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक की हत्या कर शव को साक्ष्य मिटाने के लिए सीमेंट की पेटी में बंद कर सूटकेस में रखा गया था। मृतक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने सूटकेस, सीमेंट की पेटी और आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि हत्या के कारण और समय का पता लगाया जा सके। पुलिस को संदेह है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसमें शव को छिपाने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया गया। Post Views: 168 Please Share With Your Friends Also Post navigation सोनम रघुवंशी से आगे निकली ये महिला, मुर्गा भात में जहर मिलाकर पति को खिलाया, छत्तीसगढ़ के इस जिले से खरीदा था मौत का सामान Murder Mystery: मां बेटी और वो के चक्कर में मारा गया बेगुनाह, एक ही लड़के से प्यार करती थीं दोनों, मिलकर ऐसे किया दूल्हे का कत्ल