CG Crime : माउजर पिस्तौल के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे …. रायपुर : राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के कठिया मोड़ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को माउजर पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी नीलकंठ साहू, जो साईंनगर कॉलोनी का निवासी है और उसके साथी को पुलिस ने लाल रंग की सिलेरियो कार में हथियारों के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक माउजर पिस्तौल सहित अन्य सामान और उनकी कार को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। घटना के अनुसार, अभनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कठिया मोड़ के पास कुछ संदिग्ध लोग हथियारों के साथ लाल रंग की सिलेरियो कार में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नीलकंठ साहू और उसके साथी के पास से एक माउजर पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नीलकंठ साहू का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे किस तरह की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जब्त की गई माउजर पिस्तौल की वैधता की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने लाल रंग की सिलेरियो कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। Post Views: 151 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : निजी स्कूलों पर सख्ती, प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें बैन, यूनिफॉर्म की बिक्री पर भी रोक CG – तबादला आदेश बना मजाक: मृत कर्मचारी और अन्य विभाग में कार्यरत अधिकारी का भी कर दिया ट्रांसफर