CG Crime : “मंत्री का भतीजा बना दबंग, पेट्रोल पंप कर्मचारी को बेल्ट – डंडों से पीटा, FIR से बचाने का पुलिस पर लगा आरोप

CG Crime : “मंत्री का भतीजा बना दबंग, पेट्रोल पंप कर्मचारी को बेल्ट – डंडों से पीटा, FIR से बचाने का पुलिस पर लगा आरोप

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में सत्ता के नशे में चूर एक और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बलौदाबाजार में राज्य के मंत्री टंक राम वर्मा के भतीजे राजा वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप कर्मचारी को बेरहमी से पीट डाला।

आरोप है कि पुलिस पहले FIR दर्ज करने से भी बचती रही, लेकिन मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ। घटना रविवार रात की है। पीड़ित विनोद कुमार पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर है। उसके अनुसार, आरोपी आशीष बघेल कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप पर आया था और महिला ग्राहकों के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। विनोद ने उसे रोक दिया, जिसे आशीष ने अपनी “बेइज्जती” समझ लिया।

इसी रंजिश में रविवार रात आशीष, मंत्री का भतीजा राजा वर्मा और उनके साथी पंप पर आए और विनोद पर बेल्ट, डंडे और जूतों से हमला कर दिया। हमले में विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया, उसकी दोनों आंखें सूज गईं और मोबाइल फोन व पैसे भी लूट लिए गए। पीड़ित जब बलौदाबाजार थाने पहुँचा तो आरोप है कि पुलिस ने FIR में मंत्री के भतीजे का नाम शामिल करने से इनकार कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि उस पर दबाव बनाया गया कि वह मामला वापस ले ले।

हालांकि, मीडिया के दबाव के बाद FIR दर्ज हुई और पुलिस ने राजा वर्मा, आशीष बघेल और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने राज्य में कानून व्यवस्था और सत्ता के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित पक्ष को अब भी डर है कि उन पर ही पलटकर कोई झूठा मामला दर्ज कर दिया जाएगा। सवाल यह भी है कि क्या कानून मंत्री के रिश्तेदारों के लिए अलग है और आम आदमी के लिए अलग?

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!