बुजुर्ग की खेत में मिली खून से लथपथ लाश, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी सूरजपुर : जिले के नामदगिरी गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ढोला राम का शव उनके खेत में मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अवैध बालू तस्करी में शामिल एक ट्रैक्टर ने ढोला राम को ठोकर मारकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना ने क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के मुद्दे को फिर से गंभीरता से उठा दिया है। बता दें कि नामदगिरी गांव में लंबे समय से बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन हो रहा है। रेत से लदे ट्रैक्टर और अन्य वाहन ग्रामीणों के खेतों से होकर गुजरते हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचता है और स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना के दिन ढोला राम अपने खेत में काम करने गए थे। ग्रामीणों का अनुमान है कि रेत ले जा रहे ट्रैक्टर चालक के साथ उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद यह दुखद घटना घटी। ग्रामीणों ने बालू तस्करों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी (टीआई) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शव पर ट्रैक्टर से कुचलने जैसे कोई स्पष्ट निशान नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। हम इस मामले में अवैध रेत खनन और अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं। Post Views: 381 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : विराट सॉल्वेंट प्लांट व राइस मिल में दर्जनों से अधिक लोगों ने मचाया उत्पात पच्चीस लाख की लूट संचालक के परिवार के साथ मारपीट CG – भाजपा नेता गिरफ्तार, पैसा डबल करने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने नेताजी सहित दो को पहनाई हथकड़ी