पति-पत्नी की संदिग्ध मौत, मर्डर या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस… बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर में अपराध की सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। बिल्हा थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर पति-पत्नी की लाश संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों की पहचान इंदिरा साहू और घनश्याम साहू के रूप में हुई है। बता दें कि मृतिका इंदिरा साहू का शव बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि उनके पति घनश्याम साहू की लाश उसी मकान में फांसी के फंदे पर लटकी हुई बरामद की गई। इस घटना की सूचना मिलते ही बिल्हा थाना पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर यह मामला हत्या और आत्महत्या दोनों का संदेह पैदा कर रहा है। थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक जांच के नतीजों के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। Post Views: 165 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : युक्तियुक्तकरण पर हाईकोर्ट की रोक, महिला टीचर की याचिका पर सुनवाई, जानें किन पर होगा लागू CG Crime : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 2 महीने की बच्ची के उपर से उठा मां का साया, आरोपी गिरफ्तार