पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 2 महीने की बच्ची के उपर से उठा मां का साया, आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर : जिले के सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहतराई में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की रोटी बनाने वाले तवे से बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे उनकी दो महीने की दुधमुंही बच्ची के सिर से मां का साया उठ गया। यह घटना शनिवार देर रात को हुई। पुलिस के अनुसार, मृतका रत्ना साहू 28 वर्ष और आरोपी पति गौतरिहा साहू 32 वर्ष के बीच उनकी दो महीने की बेटी के छट्ठी समारोह की तैयारियों को लेकर विवाद शुरू हुआ। मामूली बात पर शुरू हुई बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर गौतरिहा ने पास रखे लोहे के तवे से रत्ना के चेहरे और सिर पर कई बार प्रहार किया। गंभीर चोटों के कारण रत्ना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम मौके पर पहुंची। खून से लथपथ रत्ना का शव घर के आंगन में पड़ा था। पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर आरोपी गौतरिहा साहू को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त तवा भी मौके से बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है। Post Views: 200 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : पति-पत्नी की संदिग्ध मौत, मर्डर या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस… CG News : 22 फीट दीवार फांदकर सेंट्रल जेल का कैदी फरार, देर रात पकड़ाया…