CG Crime : दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक्टिवा की डिक्की से 1 लाख पार, पुलिस जांच में जुटी

दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक्टिवा की डिक्की से 1 लाख पार, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर : राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर, जिसे अत्यंत सुरक्षित माना जाता है, वहां दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात ने सबको हैरान कर दिया है। छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉर्पाेरेशन के कर्मचारी विनय कुमार रामटेके के स्कूटर की डिक्की से अज्ञात चोर ने 1 लाख रुपये नगद चुरा लिए। इस घटना ने कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि गुढ़ियारी निवासी विनय कुमार रामटेके सुबह निजी कार्य के लिए 1 लाख रुपये नगद लेकर अपने कार्यालय पहुंचे थे। दोपहर करीब 2.45 बजे वे अपने सहकर्मी जितेंद्र बंजारे के साथ कार्यालयीन कार्य से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी कार्यालय गए। विनय ने अपने हीरो मैस्ट्रो स्कूटर क्रमांक सीजी 04 एचवाई 1587 की डिक्की में नगदी रखी और लॉक कर स्कूटर को पोस्ट ऑफिस के सामने पार्किंग में खड़ा किया।

लगभग 2.55 बजे दोनों कर्मचारी ट्रेजरी कार्यालय में दाखिल हुए और 3.15 बजे लौटकर स्कूटर की डिक्की खोली, तो उसमें रखा 1 लाख रुपये का बैग गायब था। विनय और उनके सहकर्मी ने आसपास तलाशी ली, लेकिन नगदी का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूटर की डिक्की का लॉक तोड़कर राशि चुरा ली। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाने में दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूटर और आसपास के क्षेत्र की जांच की। अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर ने सुनियोजित तरीके से डिक्की का लॉक तोड़ा होगा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!