गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। आवासपारा मोहल्ले में 35 वर्षीय बिसनी मार्कंडेय की उसके पूर्व पति गोपी मार्कंडेय ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद छुरा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। छुरा थाना प्रभारी दिलिप मेश्राम ने बताया कि गोपी मार्कंडेय महासमुंद जिले का निवासी है। बिसनी और गोपी का डेढ़ साल पहले सामाजिक रूप से तलाक हो चुका था। तलाक के बावजूद गोपी, बिसनी को दोबारा अपने साथ रखने की जिद करता था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे। बिसनी दो बच्चों के साथ आवासपारा में रह रही थी और अपनी जिंदगी को नए सिरे से संवारने की कोशिश कर रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपी पहले भी बिसनी के घर आता-जाता था और दोनों के बीच बहस आम बात थी। सोमवार सुबह एक बार फिर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर गोपी ने धारदार हथियार से बिसनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि हत्या के तुरंत बाद गोपी ने भागने की बजाय खुद छुरा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में आकर बिसनी की हत्या की। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। Post Views: 206 Please Share With Your Friends Also Post navigation पूर्व DGP का मिला शव : बंगले में चाकूओं से वार कर ले ली जान, मचा हड़कंप, पत्नी-बेटी को किया गया गिरफ्तार CG Crime : शादीशुदा महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी ने हत्या के बाद लाश को लगा दिया था ठिकाने