बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सात वरिष्ठ श्रेणी सिविल जजों का तबादला किया है, जिसका आदेश भी जारी किया गया हैं। यह आदेश 7 मई को जारी किया गया, जिसके तहत संबंधित अधिकारियों को 12 मई तक नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। तबादला सूची के अनुसार, असलम खान (सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी, चांपा) को रायपुर में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में प्रथम अतिरिक्त जज, कुमारी आकांक्षा राठौर (पंडरिया) को दुर्ग में चतुर्थ सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी, कुमारी नम्रता नोर्गे (छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग, रायपुर) को चांपा में सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी, सोनी तिवारी (दल्लीराजहरा) को कोरबा में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में प्रथम अतिरिक्त जज, आलोक कुमार अग्रवाल (रायपुर) को पंडरिया में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में अतिरिक्त जज, राहुल कुमार (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कवर्धा) को दल्लीराजहरा में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में अतिरिक्त जज, और कामिनी वर्मा (बगीचा) को रायपुर में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में पांचवें अतिरिक्त जज के रूप में स्थानांतरित किया गया है। Post Views: 173 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Weather Update: प्रदेश में आज मौसम बदलाव के आसार, तेज आंधी के साथ होगी भारी बारिश CM विष्णु देव साय अचानक माथमौर पहुँचे, मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर गांव में उतरा हेलिकॉप्टर