CBI Raid : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के निवास पर CBI की टीम ने अचानक दबिश दी है। यह कार्रवाई दिल्ली से आई विशेष CBI टीम द्वारा की गई, जो राज्य में हुए बहुचर्चित नान घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला, कोयला घोटाला, और आबकारी विभाग से जुड़े भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी अनिल टुटेजा के रायपुर स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह CBI की टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई बेहद गोपनीय ढंग से की गई और स्थानीय पुलिस को भी आखिरी क्षणों में इसकी सूचना दी गई थी। जानकारी के अनुसार, CBI की यह टीम दिल्ली मुख्यालय से विशेष रूप से भेजी गई थी, जो राज्य में हुए कई उच्च-स्तरीय घोटालों की कड़ी जांच कर रही है। जिन मामलों की जांच इस समय प्राथमिकता पर चल रही है, उनमें शामिल हैं: नान घोटाला (छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला) महादेव ऑनलाइन सट्टा एप घोटाला कोयला खनन एवं परिवहन में अनियमितता से जुड़ा भ्रष्टाचार आबकारी विभाग में अवैध उगाही और रिश्वतखोरी का नेटवर्क पूर्व IAS अनिल टुटेजा का नाम इससे पहले भी नान घोटाले के संदर्भ में सामने आ चुका है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई अधिकारियों और प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलीभगत कर राज्य की नीतियों का दुरुपयोग किया और भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया। CBI ने उनके निवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी को इस छापेमारी से कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। Post Views: 175 Please Share With Your Friends Also Post navigation Awas Plus 2025 Survey Last Date : पीएम आवास के लिए नाम जुड़वाने का आखिरी मौका! 30 अप्रैल के बाद रह जाएंगे हाथ मलते, जल्द जुड़वाएं अपना नाम पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म: उप मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित, लंबे समय से चल रही थी हड़ताल