CG: पुराने लेन-देन विवाद में वारदात, सराफा कारोबारी की बेरहमी से हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार

CG: पुराने लेन-देन विवाद में वारदात, सराफा कारोबारी की बेरहमी से हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग:- शहर में शनिवार को हुई सराफा कारोबारी की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। शीतल नगर निवासी संतोष आचार्य, जो सराफा व्यवसाय से जुड़े थे, की आठ हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। घटना को जिस तरह अंजाम दिया गया, उससे पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है।

वारदात शनिवार दोपहर की है, जब संतोष आचार्य घर पर अकेले थे। इसी दौरान आठ आरोपी घर पहुंचे और कथित रूप से सब्बल (लोहे की रॉड) का इस्तेमाल कर मुख्य दरवाजे को तोड़कर भीतर घुस गए। घर में घुसते ही हमलावरों ने संतोष पर हमला कर दिया और लात-घूंसों एवं डंडों से बेरहमी से पिटाई की।

कचरा गाड़ी में डालकर ले गए और की दोबारा पिटाई

हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद आरोपी नहीं रुके। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने संतोष को घसीटकर घर से बाहर लाया, फिर पास में खड़ी एक कचरा गाड़ी में डाल दिया और उन्हें सराफा लाइन क्षेत्र में ले गए। वहां पहुंचकर उन्होंने फिर से संतोष पर जानलेवा हमला किया। लगातार मारपीट के चलते मौके पर ही संतोष ने दम तोड़ दिया।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों के अनुसार, हमलावरों ने वारदात को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें समय से पहले बंद कर दीं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनसे पूछताछ जारी है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!