CG: BSF जवान ने दी जान, नक्सल प्रभावित होरादी जन सुविधा एवं सुरक्षा कैंप में था पदस्थ

CG: BSF जवान ने दी जान, नक्सल प्रभावित होरादी जन सुविधा एवं सुरक्षा कैंप में था पदस्थ

नारायणपुर:- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम होरादी स्थित जन सुविधा एवं सुरक्षा कैंप में नक्सल मोर्चे पर पदस्थ सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली.

सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

पुलिस अधिकारियों से जानकारी मिली है कि होरादी जन सुविधा एवं सुरक्षा कैंप में तैनात BSF के कॉन्स्टेबल सचिन कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं BSF के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की गई.

घटनास्थल सें मिला सुसाइड नोट

आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारणों की चर्चा है हालांकि पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसे जांच का हिस्सा बनाया गया है.

यूपी का रहने वाला था जवान

मृतक कॉन्स्टेबल सचिन कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ग्राम सिंगरोली का निवासी था. घटना के बाद जवान के पार्थिव शरीर को जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.प्रशासन के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद जवान के शव को उनके गृह ग्राम उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस घटना के बाद कैंप परिसर में शोक का माहौल है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों की ड्यूटी मानसिक और भावनात्मक रूप से अत्यंत चुनौतीपूर्ण मानी जाती है. कांस्टेबल सचिन कुमार की आत्महत्या ने एक बार फिर सुरक्षा बलों के जवानों के मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक दबाव जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है. फिलहाल पुलिस और BSF हर पहलू से जांच कर रही है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!