CG ब्रेकिंग: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! इन विभागों में होगी बंपर भर्ती, व्यापमं ने जारी किया कैलेंडर…
रायपुर। सरकारी नौकरियों की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से वर्ष 2026 में होने वाले भर्तियों एवं प्रवेश परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। CG Vyapam Exam Calendar 2025 के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 31 भर्ती परीक्षाओं/ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थी इस एग्जाम कैलेंडर के अनुसार अभी से तैयारियां स्टार्ट कर सकते हैं।
सीजी व्यापम की ओर से इस वर्ष पुलिस, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रयोगशाल परिचायक, फायरमेन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। वहीं प्री बीएड, प्री डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पीपीटी, पीएटी सहित अन्य एंट्रेस एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। यहां से सभी 31 भर्तियों के पद और परीक्षा की संभावित तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
