CG ब्रेकिंग: खाद्य विभाग से मुख्यमंत्री ने की कलेक्टर कांफ्रेंस की शुरुआत, अफसरों से कहा, शत प्रतिशत पंजीयन समय पर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयाहै। इस बैठक में प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर मौजूद हैं। वहीं मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ कांफ्रेंस के दौरान उपस्थित हैं।

कांफ्रेंस के दौरान हर विभागों की बारी-बारी से मुख्यमंत्री फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि ये कांफ्रेंस सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर केंद्रित होगा।

मुख्यमंत्री शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा कर रहे हैं। खाद्य विभाग की समीक्षा के साथ कांफ्रेंस की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री ने आगामी धान खरीदी को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीदेगी।

मुख्यमंत्री ने किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन करें।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!