CG BREAKING: 21 नव-नियुक्त DSP की पहली तैनाती नक्सल प्रभावित बस्तर में, देखें आदेश- रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर से पदोन्नत किए गए 21 उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) की पहली पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया है। इन सभी अधिकारियों को सीधे नक्सल प्रभावित जिलों में जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिन जिलों में इन नवपदस्थ डीएसपी को भेजा गया है, उनमें दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जैसे संवेदनशील इलाके शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। पदोन्नति के तुरंत बाद इन अधिकारियों को चुनौतीपूर्ण और संवेदनशील इलाकों में तैनात कर सरकार ने यह संकेत दिया है कि नई जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उन्हें जमीनी अनुभव से गुजरना होगा। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इन डीएसपी को जल्द ही अपने-अपने स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहली पोस्टिंग को विभाग एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग और सेवा की कसौटी मानता है। Post Views: 209 Please Share With Your Friends Also Post navigation डॉक्टर की लापरवाही ने छीना नवजात के सिर से मां का साया, डिलीवरी के बाद ही महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा… CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगी ब्रेक…गर्मी से राहत के लिए करना पड़ेगा इंतजार….