महासमुंद : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं पिथौरा पुलिस की टीम ने 02 लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपीयों के कब्जे से 152 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 22 लाख 80 हजार रूपये एवं 02 वाहन कीमती 17 लाख रूपये व नगदी रकम 5 हजार रूपये तथा 04 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कीमती 23 हजार रूपये कुल कीमती 40,53,000 रूपये (चालीस लाख त्रिरेपन हजार रूपये) जप्त किया है.

पिथौरा पुलिस को 04 अप्रैल 2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप 02 वाहन स्वीफ्ट कार एवं स्कार्पियों वाहन कार में ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाने वाला है. जिसपर पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर स्कार्पियों वाहन कार क्रमांक MH 01 DB 1463 एवं स्वीफ्ट कार क्रं. MH 01 DB 1463 को घेराबंदी कर वाहन को रोका गया.

दोनों वाहन में कुल 04 व्यक्ति बैठे थे, जिसमें

(01) गणेश बालु पवार पिता बालु पवार सा. ओम साई सोसायटी सेक्टर 1, उसरली खुर्द पनबेल, पेन, रायगढ, पुणे महाराष्ट्र

(02) लक्ष्मण भीमराव चौहान पिता भीमराव चौहान सा. सिंकरापुर, शिकारपुर, महाराष्ट्र

(03) गणेश राजा राम सालुखे पिता राजाराम सालुखे सा. नाला सुपारा, पालघर, महाराष्ट्र तथा

(04) राहुल रोहिदास पिता रोहिदास मोहिते सा. सिकरापुर, शिकारपुर, पुणे महाराष्ट्र से

पुलिस टीम तलाशी ली, जहाँ वाहन के पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ कुल 76 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया गया 152 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला.वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 152 किलो ग्राम गांजा कीमती 22,80,000 रूपये एवं स्कार्पियों वाहन कीमती 1200000 रूपये व स्वीफ्ट कार कीमती 500000 एवं नगदी रकम 50000 रूपये तथा 04 नग विभिन्न कंपनियों मोबाईल कीमती 23000 रूपये कुल जुमला कीमती 40,53,000 रूपये जप्त किया गया।

आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना पिथौरा में अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!