CG Breaking : 10 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का बाबू गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा… रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ACB की टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने मेडिकल बिल पास करने के नाम पर शिक्षक से 10 हजार रुपए की घूस मांगने वाले शिक्षा विभाग के बाबू मनोज कुमार ठाकुर को रंगेहाथ पकड़ा है। बताया गया है कि, आरोपी स्कूल में शिक्षकों से लगातार घूस ले रहा था। उनके मेडिकल बिल से लेकर अन्य चीजों के लिए वह पैसा लेता था, तभी काम करता था। एक शिक्षक ने बाबू से तंग आकर एसीबी से इसकी शिकायत की थी। फिर क्या था एसीबी ने फ़िल्मी स्टाइल में बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और जेल भेज दिया। बिल पास कराने के लिए बाबू ने मांगे थे 10 हजार बता दें अभनपुर पारागांव के रहने वाले चंद्रहास निषाद शासकीय स्कूल चांपाझार चंपारण में शिक्षक हैं। उनके बच्चे की तबीयत में डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए। चंद्रहास ने स्कूल में एक लाख रुपए का मेडिकल बिल लगाया था। इस बिल को पास कराने के लिए बाबू ने 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। Post Views: 105 Please Share With Your Friends Also Post navigation दुर्ग जिले में गवाह को धमकाने पहुंचे हत्या आरोपी का मर्डर… आंगनबाड़ी में खेल रही बच्ची के सिर पर गिरा लोहे का पाइप, लापरवाही ने छीन ली मासूम की जिंदगी