स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, देखें …. रायपुर : धरसींवा के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तारणी स्टील फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फैक्ट्री में फेंसिंग वायर और स्टील सेफ्टी तारों का निर्माण किया जाता था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों की तत्परता से फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि, आग की लपटों ने फैक्ट्री में रखे कच्चे माल और तैयार उत्पादों को भारी नुकसान पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्र में काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। स्थानीय लोगों और आसपास की फैक्ट्रियों में भी इस घटना से दहशत फैल गई। Post Views: 150 Please Share With Your Friends Also Post navigation बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को होगी फांसी? जानिए किन मामलों को लेकर कसा जा रहा शिकंजा CG : बांग्लादेशी घुसपैठियों पर STF की बड़ी बैठक, गृहमंत्री शर्मा बोले- ‘कठोर कार्रवाई के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा