प्रधान आरक्षक को बेहोश होने तक पीटा, महिला पुलिसकर्मी पर भी हमला अंबिकापुर : मामूली सड़क दुर्घटना के बाद नशे में धुत युवकों ने स्कॉर्पियो सवार प्रधान आरक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवकों ने उन्हें बेरहमी से पीटकर बेहोश कर दिया। इस दौरान एक महिला प्रधान आरक्षक ने जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की और उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। देर रात पुलिस हिरासत में युवक की पिटाई से गहराया मामला इस घटना के बाद प्रधान आरक्षक सतीश सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने लालजी कुशवाहा सहित तीन युवकों को हिरासत में लिया और थाना लेकर पहुंची। आरोप है कि देर रात पुलिस ने हिरासत में युवक लालजी कुशवाहा की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस की कार्रवाई पर जनता में आक्रोश युवक की पिटाई की खबर सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस के प्रति लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। हालात को काबू में रखने के लिए जिला न्यायालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को न्यायालय में किया पेश बढ़ते तनाव को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, घटना के बाद से चौथा आरोपी अभी भी फरार है। घटना के समय कोई मदद के लिए आगे नहीं आया घटना के समय एक बारात मौके से गुजर रही थी, लेकिन किसी ने भी प्रधान आरक्षक को बचाने की कोशिश नहीं की। घटनाक्रम पर पुलिस की सख्त कार्रवाई पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जबकि हिरासत में लिए गए तीन युवकों पर कानूनी कार्रवाई जारी है। प्रधान आरक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है। Post Views: 276 Please Share With Your Friends Also Post navigation ग्राम पंचायत साल्ही में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न सरपंच कलेश्वरी विजय कोर्राम सहित पंचों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली रामनगर ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच प्रदीप सिंह मरकाम और पंचों ने ली शपथ, जनता ने किया भव्य स्वागत