CG: अंधे कत्ल का खुलासा, आठ साल बाद दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा कबीरधाम :- कबीरधाम पुलिस ने 2017 के 8 साल पुराने अंधे कत्ल के सनसनीखेज मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये उपलब्धि पुलिस की सतत मेहनत, सूक्ष्म विवेचना, सशक्त मुखबिर तंत्र और संदेहियों पर लगातार निगरानी का परिणाम है.आपको बता दें कि बीते एक साल में कबीरधाम पुलिस ने जिले के 14 ब्लाइंड मर्डर मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है. कब हुई थी हत्या 17 मई 2017 को थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमनिया निवासी 14 वर्षीय बालिका राजबाई गोड़ का शव कोलिहामाड़ा नाला के पास भेलवा पेड़ पर उसकी चुनरी से लटका हुआ मिला था. प्रारंभिक जांच में मर्ग कायम कर शव पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृत्यु का कारण गला दबाने से दम घुटना बताया , जिससे स्पष्ट हुआ कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है. इसके आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या एवं साक्ष्य छिपाने का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की गई. साल बाद सच आया सामने घटना के बाद यह मामला लंबे समय तक अंधा कत्ल बना रहा. 8 साल बाद 2025 में कबीरधाम पुलिस ने पुराने अनसुलझे मामलों की फिर से समीक्षा की. जांच के दौरान इस प्रकरण को प्राथमिकता पर लेते हुए गहन जांच की गई. विवेचना के दौरान संदेहियों की पहचान कर उन पर निगरानी रखी गई और गुप्त मुखबिरों को सक्रिय किया गया. इसी क्रम में साक्षी लक्ष्मण टेकाम ने महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसका कथन न्यायालय में धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत दर्ज कराया गया. Post Views: 69 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: पुलिस गाड़ी में आधी रात छलका जाम, ड्राइवर और दोस्त जीप में कर रहे थे ये काम.. यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में 15 की जिंदा जलकर मौत; 96 घायल, DNA से मृतकों की पहचान