CG : BJYM प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने क्यों थमाया नोटिस? रवि भगत ने खुद किया कारणों का खुलासा, इस वीडियों के बाद गर्म हुई थी सियासत रायगढ़ : DMF (जिला खनिज फाउंडेशन) की राशि को लेकर अपनी सरकार पर सवाल उठाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी नोटिस भेजा है। अब इस नोटिस को लेकर रवि भगत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। मैं पार्टी के जवाब दूंगा। मैंने DMF और CSR राशि का मुद्दा सोशल मीडिया में उठाया था। शायद यह बात पार्टी को अच्छी नहीं लगी। इसी वजह से पार्टी ने मुझे नोटिस जारी किया है।. बता दें कि DMF और CSR राशि को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपनी ही सरकार और मंत्री को घेरा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें रवि कह रहे हैं कि हाथ जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ी में गीत गाया- ‘DMF के पैसा ला दे दो सरकार, उजड़ गे हमर गांव, गली खेत-खार। कंपनी अउ शहर सब्बो झन आगे बढ़ गे, गांव ह पिछड़ गे। क्षेत्र हा झेलत हे कंपनी-खदान के मार। न्याय करो साहेब, हे कर्णधार, DMF के पैसा ला दे दो सरकार’। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब स्थानीय कांग्रेस नेता भी भाजपा के अन्य नेताओं पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं। पार्टी ने थमाया था ये नोटिस सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रवि को भाजपा ने नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आपके द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। आपका यह कृत्य अनुशासानहीनता की श्रेणी में आता है। पार्टी ने कहा है कि इस नोटिस के सात दिन के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों न आपके खिलाफ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की कार्यवाही की जाए। Post Views: 127 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना मां को पड़ गया भारी, आरोपी ने बीच गांव में महिला को उतारा मौत के घाट CG : बच्चा चोरी की सनसनी! 10 माह के मासूम को बोरी में भरकर ले जा रहा था आरोपी, परिजनों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई