CG: बड़ा हादसा…कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत
सूरजपुर:- जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सुबह करीब 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। अचानक दीवार गिरने से वहां काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, दीवार गिरने के साथ ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मलबे में दबे मजदूरों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल मजदूर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और मलबा हटाने का काम लगातार जारी है।