जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर दो भालुओं ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती गरियाबंद : जिले के बिन्द्रानवागढ़ वन परिक्षेत्र के कामेंपुर जंगल में लकड़ी लेने गए 40 वर्षीय गुमान सिंह नागेश पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। इस हमले में गुमान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पैर से भालू को धक्का देकर अपनी जान बचाई और गंभीर चोटों के साथ वह घर पहुंचे। परिजनों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वन विभाग ने तात्कालिक सहायता के रूप में परिजनों को 1000 रुपये की चिकित्सा राशि प्रदान की है। बता दें कि गुमान सिंह नागेश कामेंपुर गांव के निवासी हैं। आज सुबह वह जलाऊ लकड़ी एकत्र करने के लिए बिन्द्रानवागढ़ वन परिक्षेत्र के कामेंपुर जंगल गए थे। इस दौरान दो भालुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। भालुओं के आक्रमण से गुमान को कई गंभीर चोटें आईं, लेकिन उन्होंने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए एक भालू को पैर से धक्का देकर खुद को बचाया। जख्मी हालत में वह किसी तरह घर पहुंचे, जहां परिजनों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में गुमान सिंह का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है, और उन्हें विशेष चिकित्सा देखभाल दी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। विभाग ने तात्कालिक सहायता के रूप में गुमान के परिजनों को 1000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की। साथ ही, वन विभाग ने क्षेत्र में भालुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों को जंगल में सावधानी बरतने की सलाह दी है। Post Views: 198 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : लापता युवक की ओडिशा के जंगल में मिली अधजली लाश, हत्या की आशंका CG : धर्म परिवर्तन का गंदा खेल शैतान का डर दिखाकर बीमार युवती की छाती पर चढ़कर तोड़ दी पसली, मौत के बाद मचा हड़कंप