बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र में सीपत-गुड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रेलरों में आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। यह खौफनाक मंजर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसका फुटेज सामने आया है। मौके पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है. Post Views: 179 Please Share With Your Friends Also Post navigation बिलासपुर: 10 मई से 8 जून तक बंद रहेगा हाईकोर्ट, जरूरी केस की ही होगी सुनवाई… छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मातृत्व अवकाश केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि हर मां का अधिकार है