CG ACB Raid : जमीन नामांतरण के लिए पटवारी ले रहा था रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा… रायपुर : छत्तीसगढ़ के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोतियारडीह में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें पटवारी ने जमीन के नामांतरण के लिए प्रार्थी से रिश्वत की मांग की थी। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने पुष्पेंद्र से पूछताछ शुरू कर दी है और मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम गोतियारडीह के एक निवासी ने एसीबी को शिकायत की थी कि पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने उनकी जमीन के नामांतरण के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी ने बिना रिश्वत दिए नामांतरण प्रक्रिया को पूरा करने से मना कर दिया था। इस शिकायत की पुष्टि के बाद, एसीबी ने एक जाल बिछाया और पुष्पेंद्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई अभनपुर थाना क्षेत्र में की गई, और स्थानीय पुलिस भी इस ऑपरेशन में शामिल थी। गिरफ्तारी के बाद, एसीबी ने पटवारी के कार्यालय और निवास स्थान पर तलाशी शुरू की, ताकि अन्य संदिग्ध दस्तावेजों या संपत्तियों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि पुष्पेंद्र ने पहले भी कई लोगों से रिश्वत मांगी हो सकती है, जिसके लिए अब गहन जांच की जा रही है। Post Views: 167 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Big Breaking News : छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल का निधन, इलाज के दौरान एम्स में ली अंतिम सांसें CG Crime : बहन के प्यार में आशिक बन गया भाई, पर नाबालिग किसी और से करती थी बात, एकतरफा प्रेम में हैवान ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम