CG: गाँव मे दौड़ी शोक की लहर, मौत का जाल बना निर्माणाधीन पुल, 20 वर्षीय युवक की मौत
खैरागढ़ :- छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक होनहार युवक की जान ले ली। खैरागढ़-राजनांदगांव निर्माणाधीन पर स्थित निर्माणाधीन पुल के पास हुई इस दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम टेकापार खुर्द निवासी रितिक यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रितिक यादव (पिता आत्माराम यादव), देर रात खैरागढ़ से अपने गांव टेकापार खुर्द बाइक क्रमांक सीजी 08 एफ 4590 से लौट रहा था। जब वह माइन स्टोन स्कूल के सामने निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे निर्माणाधीन पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रितिक को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। सुबह पुल पर काम करने पहुंचे मजदूरों ने युवक का शव देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ सिविल अस्पताल भेजा गया।
परिजनों के अनुसार मृतक के माता-पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। रितिक अपने छोटे भाई और बहन के साथ घर पर रहता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।