CG: बिजली विभाग की तेज रफ्तार गाड़ी ने 4 वर्षीय मासूम को रौंदा, गाँव मे पसरा मातम
छुईखदान :- ब्लॉक के ग्राम कुटेली खुर्द में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जहां बिजली विभाग की तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने सड़क किनारे खेल रहे 4 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।
हादसे के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई और ग्रामीण लापरवाह चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी बल तैनात किया और वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।