CG: 9वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र को मारा चाकू, हालत गंभीर, परिजनों का भड़का गुस्सा

बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में स्थित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल उस वक्त दहशत और अफरा-तफरी का केंद्र बन गया, जब स्कूल परिसर के भीतर ही एक छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि हमलावर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि उसी स्कूल में पढ़ने वाला 9वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। हमले में 10वीं कक्षा का छात्र आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और अन्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के बीच अचानक 9वीं कक्षा के एक छात्र ने चाकू निकालकर 10वीं के छात्र पर हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और हिंसक था कि कुछ देर के लिए वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है। घायल छात्र के गिरते ही कार्यक्रम स्थल पर चीख-पुकार मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस बीच आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया।

निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, हालत रही नाजुक

हमले के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र आशुतोष को भाटापारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार चाकू के वार गहरे थे और शुरुआत में छात्र की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। हालांकि समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है। परिजन अस्पताल में लगातार डटे हुए हैं और आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एक घंटे तक स्कूल प्रबंधन अनजान

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के करीब एक घंटे बाद तक स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को घटना की स्पष्ट जानकारी ही नहीं थी। जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्राचार्य व शिक्षकों से सवाल किए, तो कई लोग घटना से अनभिज्ञ नजर आए। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डॉ. संजय को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और बीईओ सहित स्कूल प्रबंधन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल छात्र का हालचाल जाना।स्कूल के प्राचार्य अशोक सिंह परिहार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्हें भी इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली, जिसके बाद वे तुरंत अस्पताल पहुंचे।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जिस क्षेत्र में स्कूल स्थित है, वहां अक्सर असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इस संबंध में पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिजनों का यह भी आरोप है कि हमला करने वाला छात्र नशे की हालत में था, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी।पीड़ित छात्र के चाचा शंकरलाल सोनी ने कहा, “हमारा भतीजा सिर्फ कार्यक्रम देखने गया था। किसी ने सोचा भी नहीं था कि स्कूल के अंदर ही उस पर जानलेवा हमला हो जाएगा।”

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!