CG : 60 फिट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी, 4 की दर्दनाक मौत कवर्धा : कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत आगरपानी गांव के पास दर्दनाक घटना घटी. एक बोर गाड़ी अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई. काफी गहराई में गिरने के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक के मलबे के पास से चार लोगों की लाश मिली है, वहीं दो लोग गंभीर अवस्था में मिले. खाई में ट्रक गिरा, 4 की मौत: शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खाई में ट्रक देखा और कबीरधाम पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद चार शवों को ट्रक के नीचे से निकाला. दो गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हें कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. ट्रक के नीचे और भी लाश दबे होने की संभावना जताई जा रही है. जिन्हें ढूंढा जा रहा है. देर रात ट्रक खाई में गिरने की आशंका: जिस तरह से लाश अकड़ चुका है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना देर रात की होगी. रात में इस रोड से लोगों का आवागमन कम होता है जिसके कारण किसी घटना का पता नहीं चला. सुबह आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा और पुलिस को सूचना दी. Post Views: 171 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – वज्रपात से दो की गयी जान : भीषण बारिश के बीच टूटा आसमानी कहर, दो महिलाओं की मौत, कई जगह हादसे CG Sex Racket Busted : महिलाएं गांव में ही चला रही थी देह व्यापार का गोरख धंधा, संदिग्ध हालत में 2 महिला गिरफ्तार