CG: 6 साल बड़ी गर्लफ्रेंड को काट-डाला…पहले मोमोज खिलाया, फिर चापर से गले पर किया वार, ये हैं खौफनाक कहानी भिलाई :- दुर्ग जिले में एक शादीशुदा युवक ने युवती को जलाकर मार डाला। दोनों साथ में केटरिंग का काम करते थे। इसी बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो परेशान होकर युवक ने उसे चापर से मारकर मौत के घाट उतारा। पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवती भी शादीशुदा थी। 7 दिसंबर को घटना वाले दिन आरोपी विजय बांधे (24) अपनी प्रेमिका उर्मिला निषाद (30 साल) को मोमोज खिलाने के बहाने सुनसान जगह नहर के पास ले गया। जहां दोनों बैठकर मोमोज और चाईनीज पकौड़ा खाए, इसी बीच विजय ने उर्मिला पर चापर से कई वार कर दिया। छुटकारा पाने के लिए बनाई योजना विजय बांधे (24) और उर्मिला निषाद (30 साल) के बीच अफेयर 2-3 सालों से चल रहा था। केटरिंग के काम के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी। उर्मिला लगातार विजय पर शादी करने का दबाव बना रही थी। छुटकारा पाने के लिए विजय ने उर्मिला की हत्या करने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी विजय बांधे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या से पहले मोमोज और पकौड़ा खिलाया आरोपी विजय बांधे ने विवाद और शादी के दबाव के कारण अपनी प्रेमिका उर्मिला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। 7 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे वह गौतम नगर, सुपेला में उर्मिला के घर पहुंचा। उसने उर्मिला को बताया कि उसे पाटन में शादी की पार्टी के काम से जाना है, और इस बहाने अपनी बाइक पर बैठाकर उसे उतई लेकर आया। जाते समय मोमोज चाईनीज पकौड़ा पैक कराया, फिर पुरई में सुनसान नहर के पास मैदान में ले गया। दोनों ने मोमोज और चाईनीज पकौड़ा खाया। इसके बाद विजय बांधे ने धारदार चापर से उर्मिला के गले पर वार किया। जिसमें वह गिर गई।उसके बाद प्रेमी ने और कई वार किए, फिर प्रेमिका के शव पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया। शव पूरी तरह जल जाए इसके लिए उसने आसपास से पैरा एकत्र कर जलती आग में डाल दिया और मौके से बाइक में डर से गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचा थाने उर्मिला की हत्या करने के बाद आरोपी अपने गांव में ही था। पूरी जानकारी गांव में ही लेता रहा। अगले दिन वो वापस सुपेला लौट गया। डर की वजह से 9 दिसंबर को सुपेला थाना पहुंचा और यहां पर उर्मिला निषाद की गुमशुदगी दर्ज करवाने आ गया, ताकि वो खुद को प्रार्थी साबित कर सके और बच जाए।लेकिन जैसा उसने हुलिया और घटनाक्रम बताया तो पुलिस को विजय पर शक हुआ। पुलिस ने विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। डर की वजह से आरोपी खुद ही पकड़ा गया। Post Views: 61 Please Share With Your Friends Also Post navigation क्या आप भी अपनी कार में पानी की बोतलें रखते हैं, सावधान! ये हो सकता है बेहद खतरनाक CG: स्टॉफ नर्स की इस हालत मे मिली लाश, पुलिस के भी उड़ गये होश