रायपुर : मुजगहन इलाके में एक लुटेरी दुल्हन और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला पूजा उर्फ गीतांजली देवांगन ने पहले ही पांच शादियां की थीं और खुद को अविवाहित बताकर छठी शादी की तैयारी कर रही थी। लेकिन उसके पिछले पति ने जांच-पड़ताल की, जिससे मां-बेटी की धोखाधड़ी का खुलासा हो गया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाना में पूजा और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। करती है नकदी-गहनों पर हाथ साफ़ जांच में सामने आया कि पूजा देवांगन ने 2015 से 2023 के बीच उमेश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन और लोकनाथ देवांगन सहित अन्य लोगों से शादी की थी। शादी के बाद वह विवाद खड़ा कर गहने, नकदी और शादी के सभी दस्तावेज लेकर घर से फरार हो जाती थी। बातचीत करने पर वह दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाने की धमकी देती थी। इस तरह फैलाते है जाल आरोपी मां-बेटी मूल रूप से आरंग की रहने वाली हैं। वे एक सामाजिक ग्रुप में शादी के लिए बायोडाटा भेजती थीं और फिर अपने जाल में फंसाकर शादी करती थीं। शादी के बाद दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर पैसे ऐंठने का काम करती थीं। इस पूरे षड्यंत्र में पूजा की मां गायत्री देवांगन भी बराबर की भागीदार थी। Post Views: 162 Please Share With Your Friends Also Post navigation Raipur City News : नया रायपुर की नई पहचान, स्मार्ट सिटी से ‘स्मार्टली कनेक्टेड सिटी’ का सफर शुरू… CG आरक्षक सस्पेंड: बिना अनुमति थाने में प्रदर्शन करने वाले भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर भी एक्शन, मारपीट को लेकर हुआ था विवाद