CG : “3 लाख दो नौकरी लगा दूंगा” चपरासी और लिपिक की नौकरी के नाम पर 12 लाख की हुई ठगी राजिम : राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लोगों से 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को राजिम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने खुद को प्रभावशाली बताकर पीड़ितों से चपरासी और लिपिक की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ितों से नकद, बैंक ट्रांजैक्शन और फोन-पे के जरिए रुपये वसूले थे। जब काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिली और लगातार टालमटोल की जा रही थी, तब पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। राजिम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में ठगी की बात कबूलने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, आधार कार्ड जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार अन्य मामलों से भी जुड़े हो सकते हैं। मामले की गहन जांच जारी है। Post Views: 128 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : छात्राओं को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश पति बना राह का कांटा तो पत्नी ने प्रेमी संग रच दी खौफनाक साजिश, जानिए पुरा मामला…