CG: दूसरी कक्षा के छात्र ने गलत गिनती सुना दी, नाराज हेडमास्टर ने मासूम को पीटा, छात्र की आंखों में आया खून बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ के स्कूलों में मासूम बच्चों के साथ मारपीट का मामला थमते नजर नही आ रहा है। सूरजपुर में नर्सरी के छात्र को सजा के तौर पेड़ पर लटकाने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि बलरामपुर में शराबी शिक्षक ने कक्षा दूसरी के छात्र की पिटाई कर चेहरा सूजा दिया। घटना के बाद डीईओं ने दोषी टीचर को सस्पेंड कर दिया है। ये पूरा मामला रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलगी स्थित प्राथमिक शाला जावा खाड़ी का है। बताया जा रहा है कि यहा कक्षा एक से कक्षा 5वीं तक के 30 से 35 बच्चे अध्यनरत हैं। रोज की तरह शुक्रवार को बच्चे स्कूल पहुंचे थे। लंच के बाद दूसरी कक्षा में गणित विषय की क्लास लेने प्रधान पाठक उदय यादव पहुंचे। उन्होंने छात्र भागीरथी से गिनती सुनाने को कहा।गिनती बोलते समय बच्चे से गलती हो गई। लिस पर टीचर भड़क नाराज होकर अपना आपा खो बैठे। टीचर ने गुस्से में बच्चे के दोनों गालों पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। मासूम डर से सिर नीचे झुकाने लगा, तब भी टीचर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने बच्चे को लगातार पीटना जारी रखा। टीचर के इस कृत्य से जहां बच्चा अब दहशत में है, वहीं थप्पड़ मारने से बच्चे की आंख में खून उतर आया और उसका चेहरा सूज गया।घर पहुंचने पर रोते हुए बच्चे ने परिजनों को पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजन तुरंत बच्चे को लेकर त्रिकुंडा थाना पहुंचे। उन्होंने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। Post Views: 46 Please Share With Your Friends Also Post navigation 12 राज्यों में SIR अपडेट की समय-सीमा 7 दिन बढ़ी, चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल जारी किया राजधानी में BLO के साथ मारपीट: फॉर्म मिलने में देरी होने पर खड़ा हुआ विवाद