CG: 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परीक्षा में पेपर खराब होने पर थी परेशान
जगदलपुर :- 12वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह घटना परपा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटीगुड़ा की है। मृतका की पहचान साधना पटेल के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्कूल में 12वीं साइंस की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में हुए छमाही परीक्षा के पर्चे बिगड़ने को लेकर काफी परेशान चल रही थी।
परिजनों के अनुसार, 17 दिसंबर को परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही साधना लगातार तनाव में थी। वह पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर और मेहनती छात्रा मानी जाती थी। परीक्षा के दौरान कुछ विषयों के पर्चे उम्मीद के मुताबिक नहीं गए थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह अंदर ही अंदर दबाव महसूस कर रही थी।
साधना घर के कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ समय बाद घर के अन्य सदस्यों को अंदर से हल्की आवाजें सुनाई दीं। जब परिजनों ने दरवाजे से झांककर देखा तो वे सन्न रह गए। साधना अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल रही थी। परिजनों ने तत्काल दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और बिना देर किए इलाज के लिए मेकाज (मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जगदलपुर) लेकर पहुंचे।