CG: झारखंड सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत, सीएम साय ने मुआवजे का किया ऐलान
रायपुर:- रविवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासियों से भरी बस झारखंड के लातेहार में हादसे का शिकार हो गई. इस दर्दनाक दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में मारे गए लोगों के प्रति छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम साय ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.
झारखंड बस हादसे में मुआवजे का ऐलान
सीएम साय ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी. इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी. सीएम साय ने कहा कि यह सहायता राशि सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही राहत और बीमा राशि के अतिरिक्त होगी. राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.मुख्यमंत्री साय ने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दुर्घटना में घायल सभी व्यक्तियों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी न हो. उन्हें बेहतर से बेहतर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाए.