CG – हुक्का बैन के बाद भी काला कारोबार जारी : दो व्यापारियों पर छापा, ₹2.57 लाख का अवैध सामान जब्त बिलासपुर : प्रदेश भर में हुक्के के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे हुक्का कारोबार बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए करीब ₹2.57 लाख मूल्य का अवैध हुक्का और फ्लेवर जब्त किया है। दो व्यापारियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पहली कार्रवाई: सीएमडी चौक से आरोपी पकड़ा गया पुलिस को सूचना मिली थी कि सीएमडी चौक के पास अवैध हुक्का फ्लेवर और सामग्री की बिक्री की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रदीप वाधवानी को पकड़ा, जिसके पास से हुक्का पीने की सामग्री बरामद की गई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसके घर में भी भारी मात्रा में अवैध स्टॉक रखा है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और आंगन में रखे कार्टनों से विभिन्न ब्रांड्स के हुक्का फ्लेवर बरामद किए। संपूर्ण जब्ती की अनुमानित कीमत ₹2,57,000 आंकी गई है। दूसरी कार्रवाई: अग्रसेन चौक से गुप्ता पान सेंटर पर छापा दूसरी बड़ी कार्रवाई अग्रसेन चौक स्थित गुप्ता पान सेंटर पर की गई, जहां से संचालक पवन गुप्ता को हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से भी हुक्का पीने की सामग्री, फ्लेवर और अन्य अवैध सामान बरामद किया गया। कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज दोनों व्यापारियों के खिलाफ COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इनके जरिए हुक्के की आपूर्ति और किन-किन जगहों पर हो रही थी। Post Views: 123 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : युवती का किडनैप कर किया रेप, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से धर दबोचा CG – 10 साल बाद आयी खुशियां : हाईकोर्ट से हरी झंडी के बाद 2813 शिक्षक बनेंगे प्राचार्य, पदोन्नति फोरम ने संचालनालय से न्यायालय तक लड़ी लड़ाई