रायपुर : इस बार भी गरमी की छुट्टियों में स्कूलों में समर क्लास लगेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ सेआदेश जारी कर दिया गया है। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जिले के समस्त सरथाओं में ग्रीष्मकालीन शिविर सगर क्लास का आयोजन किया जाना है। यह शिबिर विद्यार्थियों में कौशल विकास, आत्म विश्वास, नेतृत्य, टीम वर्क एवं रचनात्मक गुणों का विकास करेगा तथा अनौपचारिक रूप से पिछली कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं की पुनरावृत्ति व आगामी सत्र हेतु तैयार का अवसर देगा।

दिशा निर्देश-

  • 1. समर क्लास में आयोजित की जाने वाली सुझावात्मक गतिविधियों व रूप रेखा पत्र के साथ संलग्न है। स्थानीय परिवेश एवं आवश्यकता के अल्वार पर उ‌द्देश्यों को ध्यान में पूखते हुए संस्थायें अन्य गतिविधियां भी शामिल कर सकते है।
  • 2. समर क्लास प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 10:30 बजे तक 3 घंटे के लिए आयोजित होगी।
  • 3. गतिविधियां शिक्षकों के माध्यम से आयोजित की जायेगी। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कुसल व्यक्ति विषय विशेषज्ञ, कारीगरी, व्यवसायी, कलाकर, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की मदद ली जा सकेगी।
  • 4. प्रत्येक विधा के लिए प्रभारी शिक्षक तय कर दिनांक चार गतिविधि की समय सारिणी बनाकर संस्था में चस्पा करें उस दिन आयोजन की तैयारी पूर्व से नियोजित हो।
  • 5. विद्यार्थियो से निःशुल्क पाठ्यपुस्तक परिणाम जारी होते ही चुक बैंक के रूप में वापिस लिये जायें तथा नवीन छात्रों को वितरित कर, परिचायात्मक सत्र आयोजित किये जायें।
  • 6. पूर्व कक्षा की दक्षताओं में पिछड़े छात्रों के लिए अनौपचारिक रूप से, खेल खेल के माध्यम से उपचारात्मक सत्र/शिविर आयोजित किये जाये।
  • 7. स्कूलों में छायादार अनुकूल स्थान पर कक्षा आयोजित किये जायें जहां, पंखे तथा ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
  • 8. विद्यार्थियों के लिए स्पोकन इंग्लिश क्लासेस आयोजित की जायें।
  • 9. संगीत एवं तबला वादन की भी कक्षायें आयोजित की जायें।
  • 10. कला केन्द्र एन.आई.टी रायपुर में इच्छुक विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लें।
  • 11. मेंहदी, रंगोली एवं पाक कली की कक्षायें भी आयोजित की जाये।
  • 12. विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक इन शिविरों की नियमित मानिटरिंग कर प्रतिवेदन रिपोर्ट देगें।
Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!