CG : सड़क पर बैठे मवेशी से बाइक टकराई, बाइक पर सवार चार लोगों में 3 की मौत, एक की हालत गंभीर जीपीएम : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन की शाम भाई अपने दो दोस्तों के साथ बहन को लेने रेलवे स्टेशन पहुंचा था। वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गयी। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं चैथे युवक को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना का ये मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार लोग मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि मनेंद्रगढ़ जिला के पोड़ीडीह गांव के रहने वाले समीर आयाम अपने रिश्तेदार सनी आयाम और सुरेश पोर्ते के साथ बाइक से अपनी बहन दुर्गावती आयाम को लेने पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा था। दुर्गावती मध्यप्रदेश के अनुपपुर में रहकर पढ़ाई और पार्ट टाइम जॉब करती थी। रक्षाबंधन के दिन छुट्टी नहीं मिलने के कारण शाम को वह ट्रेन से वापस पेंड्रा रोड पहुची थी। भाई समीर आयाम अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन से बहन दुर्गा को लेकर अपने गांव पोड़ीडीह बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ता भटक जाने के कारण बाइक सवार लोग गौरेला से वेंकटनगर रोड में निकल गए। रास्ते में बांधामुड़ा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठी एक गाय से टकरा टकरा गयी। इस हादसे में तेज रफ्तार बाइक गाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में बाइक चला रहे समीर और बहन दुर्गावती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क पर पड़े अन्य घायलों को तत्काल राहगिरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान सनी आयाम ने भी दम तोड़ दिया। वहीं सुरेश पोर्ते को गंभीर आने पर उसे चिंताजनक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस दुर्घटना पर मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर इस हादसे की जानकारी के बाद परिवार में मातम व्याप्त है। Post Views: 111 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, अधिकारियों को शिकायत पर भी नहीं हुआ था एक्शन, अब FIR… CG Job : छत्तीसगढ़ में पांचवी से ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इंटरव्यू के बाद सीधे ज्वॉइनिंग