भानुप्रतापपुर : सेवानिवृत्त शिक्षक को चकमा देकर 7 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना भानुप्रतापपुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक चिंताराम मरकाम के साथ हुई थी, जब वे अपने खेत की मरम्मत जेसीबी से करा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे और बहाने से कहा कि खेत में जेसीबी के काम के लिए और पैसे की जरूरत है, इसलिए तुरंत राशि दें। उनकी बातों में आकर रिटायर्ड शिक्षक दोनों आरोपियों के साथ भानुप्रतापपुर स्थित स्टेट बैंक पहुंचे, जहां से उन्होंने 7 लाख रुपये निकाले। बैंक से पैसे निकालने के बाद दोनों आरोपी शिक्षक को बाइक पर बैठाकर घर लौटने के बहाने ले गए, लेकिन बीच रास्ते में कांकेर रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी के पास उन्होंने शिक्षक से जबरदस्ती 7 लाख रुपये छीन लिए। इसके बाद आरोपी उन्हें तीन किलोमीटर दूर रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने तत्काल भानुप्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से आरोपी श्मशाद खान को गिरफ्तार किया और उसे भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और जनता ने राहत की सांस ली है। Post Views: 175 Please Share With Your Friends Also Post navigation शिव मंदिर परिसर में हमला …. इस बात को लेकर हुआ था विवाद, पांच लोग घायल Rape with dead body: नाबालिग हत्याकांड में दिल दहला देने वाला खुलासा … पहले की हत्या फिर शव के साथ किया दुष्कर्म ….