बिलासपुर : मोबाइल मांगने पर नाराज दोस्त युवक के सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने अपना मोबाइल दोस्त को चलाने के लिए दिया था। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। विकास नगर वार्ड क्रमांक 12 निवासी रामदेव साहू मजदूर है। उसने एक सप्ताह पहले दोस्त सोमनाथ उर्फ मोनू ध्रुव को अपना मोबाइल चलाने के लिए था। उसने मोबाइल मांगा तो सोमनाथ टालमटोल करने लगा। रविवार दोपहर 2 बजे रामदेव चकरभाठा ओवर ब्रिज के पास खड़ा था। तभी सोमनाथ उसके पास आया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर हत्या की नीयत से डंडे से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए दोस्त सूरज पर सोमनाथ और उसके भाई अभिषेक ध्रुव ने जानलेवा हमला कर दिया। सिर से खून निकलते देख दोनों भाग निकले। Post Views: 188 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : समाजसेवा की आड़ में ठगी का आरोप, दो महीने तक गिरफ्तारी न होने से उठे सवाल… IIT बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छानबीन के दौरान उनके पास से बरामद हुआ …. पूछताछ कर रही पुलिस….