CG : माशिम ने 59 शिक्षकों को 3 साल और 7 शिक्षकों को 5 साल के लिए बैन करने का भेजा प्रस्ताव, वेतन पर रोक की भी अनुशंसा रायपुर : 10वीं-12वीं के मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 66 शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा भेजी है। दरअसल शिक्षकों की सजा तीन श्रेणियों के आधार पर तय की गयी है। 20 से 40 अंकों की वृद्धि वाले प्रकरणों को पहले श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी में 41 से 49 अंकों की वृद्धि और तीसरी श्रेणी में 50 या 40 से अधिक अंकों की वृद्धि वाले प्रकरणों को रखा गया था। माशिम ने 59 शिक्षकों को 3 साल के लिए प्रतिबंधित करने और एक इंक्रीमेट रोकने की अनुशंसा की है। वहीं 7 शिक्षकों को 5 साल के लिए प्रतिबंधित करने के साथ-साथ एक इंक्रीमेंट पर रोक की अनुशंसा भेजी गयी है। Post Views: 116 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Principal Suspended : कुत्ते का जूठा बच्चों को खिलाने मामले में बड़ा एक्शन, राज्य सरकार ने प्राचार्य को किया निलंबित CG : 15 अगस्त को इस बार सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में लहराएगा तिरंगा, जारी हुआ आदेश, पढ़िये…