CG : भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई बंदर और कुत्ते तक आई, कार्टून वार में उलझी कांग्रेस और भाजपा

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों शब्दों की मर्यादा और व्यंग्य के स्तर को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही बयानबाज़ी अब सीधे तौर पर कार्टूनों के ज़रिए निजी हमलों में तब्दील हो चुकी है। हालिया घटनाक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ‘बंदर’ और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ‘कुत्ता’ दर्शाने वाले कार्टूनों ने राजनीतिक गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शुरुआत कांग्रेस ने की, पलटवार में भाजपा भी उतरी उसी भाषा में
कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के खिलाफ पहले उन्हें फ़िल्म ‘सैयारा’ की स्टाइल में अदानी के साथ चित्रित किया गया। भाजपा ने इस पर संयम बनाए रखा, लेकिन जब अगली पोस्ट में उन्हें बंदर के रूप में दिखाया गया, तो भाजपा ने भी अपना संयम छोड़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कुत्ता दिखाते हुए पलटवार किया। साथ में एक और तस्वीर जोड़ी गई, जिसे सौम्या चौरसिया बताया जा रहा है।

“अब चुप नहीं रहेंगे” – भाजपा
भाजपा ने कहा है कि :

“हमारे सहज-सरल आदिवासी मुख्यमंत्री के अपमान पर चुप रहना अब कायरता होगी। कांग्रेस को लगता था कि भाजपा अपनी ‘पार्टी विथ डिफरेंस’ की छवि के कारण पलटवार नहीं करेगी, लेकिन यह अब नई भाजपा है। जो ‘गालीबाज गुरिल्लों’ को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानती है।”

भाजपा नेता ने आगे कहा:

“हमारा नारा है – अऊ नइ सहिबो, पलटवार करिबो! अब हम जवाब देंगे, चाहे भाषा जैसी भी हो।”

इन कार्टूनों पर सोशल मीडिया में भी काफी बहस देखी जा रही है। कुछ लोगों ने दोनों दलों के इस व्यवहार की आलोचना की है, वहीं कुछ भाजपा समर्थकों ने पलटवार को उचित ठहराया। कांग्रेस खेमे में फिलहाल इस तीखे जवाब के बाद सन्नाटा और सतर्कता देखी जा रही है। कुछ कांग्रेस नेताओं ने इसे “शालीनता के खिलाफ हमला” बताया और खुद को राजनीतिक शिकार (विक्टिम कार्ड) बताकर सहानुभूति पाने की कोशिश की है।

राजनीति में सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका ने अब सीधी और निजी टकराहटों को जन्म दे दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में भाजपा और कांग्रेस की यह “वॉर ऑफ कार्टून्स” कितना और नीचे उतरती है या कोई दल इसे मर्यादा में लाने की पहल करता है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!